ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस पार्टी भी एक्शन मोड में है, यही वजह है कि मिशन 2023 के लिए मध्य प्रदेश के हर जिले में प्रवक्ताओं का चयन करने जा रही है. खास बात यह है कि इन प्रवक्ताओं का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी " टैलेंट हंट" परीक्षा आयोजित करने वाली है और इस परीक्षा के माध्यम से मध्यप्रदेश में प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा. बताया जा रहा है यह परीक्षा पीएसी और यूपीएससी जैसी होगी. इस "टैलेंट हंट" परीक्षा में 25 सवालों के सही जवाब और इसमें चुनने के बाद एक इंटरव्यू होगा, उसके बाद प्रवक्ता का चयन किया जायेगा. Congress Mission 2023, Congress talent hunt exam for mp assembly election
परीक्षा के आधार पर होगा प्रवक्ता का चयन:बता दें साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब की बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि सबसे पहले कांग्रेस मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे प्रवक्ताओं का चयन करने जा रही है, जो विरोधी पार्टी पर लगातार जुबानी हमले करते रहे हैं. इसके साथ ही विरोधी पार्टी को अच्छी तरीके से जवाब दे सके. यही कारण है कि वह मध्य प्रदेश में लगभग 30 से 40 प्रवक्ताओं का चयन करने जा रही है. इन प्रवक्ताओं का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. प्रवक्ता और समन्वयक बनने के लिए 45 मिनट की लिखित परीक्षा में दो तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. यह 20 प्रश्न वैकल्पिक होंगे तो वहीं पांच प्रश्नों के जवाब निर्धारित शब्दों में लिखकर भी होंगे. वैकल्पिक प्रश्नों में मध्य प्रदेश के लोकसभा, विधानसभा सीटों की संख्या के बारे में पूछा जाएगा.
मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस MP World Tribal Day Politics: विधानसभा चुनाव के पहले टंट्या भील की शरण में कांग्रेस, पढ़िए राजनीतिक मायने
पैनल किया जाएगा तैयार: खास बात यह है कि सिंधिया के गढ़ ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस का प्रवक्ता चुनने के लिए एक पैनल तैयार किया जाएगा, क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल में ऐसा प्रवक्ता चुना जाएगा, जो सिंधिया के खिलाफ मुखर बोलने वाला हो. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल की राजनीति में जानकारी रखता हो, क्योंकि कांग्रेस की निगाहें सबसे ज्यादा ग्वालियर चंबल अंचल पर है और इसका कारण यह है कि इस निकाय चुनाव में सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इसलिए और उम्मीद है कि आगामी विधानसभा में सबसे ज्यादा सीट उन्हें ग्वालियर चंबल अंचल से ही मिलने वाली है. ऐसे में कांग्रेस सबसे ज्यादा तैयारी ग्वालियर चंबल अंचल में ही कर रही है.
Gwalior Political News मिशन 2023 की तैयारियों में जुटे सिंधिया, कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील
दिवाली से पहले परीक्षा लेने की तैयारी: बताया जा रहा है दिवाली से पहले पार्टी इस परीक्षा को लेने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने बताया है कि जिला स्तर पर प्रवक्ता बनाने की लिए यह परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में पार्टी विचारधारा वाले बाहर के लोगों को एक्सपर्ट बनाएंगे. इसके साथ ही उनका कहना है कि प्रवक्ता बनने के लिए बेसिक जानकारी के अलावा सोशल मीडिया का पूरा ज्ञान होना अनिवार्य है. खास तौर पर यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म का पूरा ज्ञान होना चाहिए. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की क्या भूमिका है, सबसे खास बात यह है कि विपक्षी पार्टी के बारे में भी जानकारी होना चाहिए जैसे आरएसएस का क्या इतिहास है और वह क्या करता है.(Congress Mission 2023) (Congress talent hunt exam for mp assembly election) (mp assembly election 2023) (Gwalior Panel for district spokesperson selection)