ग्वालियर। शहर में उबड़ खाबड़ सड़कें, गंदगी और पीले पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्वालियर स्थित बाल भवन में निगमायुक्त शिवम वर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस ने निगमायुक्त से मांग की है कि दस दिन के भीतर लोगों को इन बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाई जाए. नहीं तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
कांग्रेस का अल्टीमेटम! सुधर जाओ नहीं तो होगा आंदोलन - नगर निगम ग्वालियर
कांग्रेस ने ग्वालियर में उबड़ खाबड़ सड़कें, गंदगी और पीले पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और व्यवस्थओं को सुधारने की नगर निगम से मांग की.
दरअसल शहर के कुछ एक इलाकों में लोग गंदे पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. लंबे अरसे से लोग साफ-सुथरे पानी की मांग कर रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. इसी तरह शहर के अंदर की कई सड़कें बदहाल हो चुकी हैं और खस्ताहाल हो चुकी हैं, लेकिन उन पर पैच वर्क भी नहीं किया जा रहा है. इन सड़कों को दुरुस्त कराने की भी कांग्रेस ने मांग की है.
कांग्रेस नेता रश्मि पावर का कहना है कि सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व निगमायुक्त को जनता के आक्रोश का शिकार होना पड़ा था. कई स्थानों पर गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं लोग बदबू के कारण परेशान हो रहे हैं. इसलिए शहर की साफ सफाई पर प्रशासन और गंभीरता से काम करें. निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कांग्रेस को आश्वस्त किया है कि आने वाले कुछ दिनों में अव्यवस्था और ज्यादा बेहतर होंगी.