ग्वालियर। इस समय ग्वालियर में सब्जी कारोबारियों के विस्थापन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. यही वजह है कि अब कांग्रेस लगातार बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों को घेरने में लगी है. इसी को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर पहली बार हजारों की संख्या में कांग्रेस के विधायक पूर्व मंत्री और कार्यकर्ता एकजुट हुए. इस बैठक में मंडी की गरीब सब्जी कारोबारियों की लड़ाई में सहयोग के लिए सहमति बनी है. शहर में आने वाली बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं को काले झंडे दिखाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है. कांग्रेस पार्टी के इस विरोध-प्रदर्शन में जान फूंकने के लिए शनिवार को खुद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्वालियर आ रहे हैं. इस दौरान कमलनाथ शहर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. (gwalior congress meeting)
एसआई के झुलसने मामले पर भी हुई चर्चा
बैठक में कहा गया कि सरकार की सहमति से जिला प्रशासन ने पुतला दहन के दौरान झुलसे एसआई के मामले में कांग्रेसियों पर गलत आरोप लगाये हैं. इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक, एसपी और कलेक्टर के पास पहुंचे. इसके बाद फोन पर खुद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कलेक्टर से बातचीत की. कलेक्टर ने इस प्रकरण से जुड़े तथ्य और सबूत मांगते हुए प्रकरण की समीक्षा और जांच कराने की बात कही है. प्रशासन ने कहा कि सबूत और तथ्यों को प्रकरण में जांच अधिकारियों को सौंपकर जांच कराई जाएगी. (protest against bjp in gwalior)