ग्वालियर। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने ग्वालियर और चंबल अंचल में माफिया के हो रहे हमले को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. वरिष्ट कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम पद पर आसीन हुए तो उन्होंने जोर-जोर से कहा थी 'मैं माफिया हो जमीन में गाड़ दूंगा' लेकिन हालात ऐसे हैं कि मुरैना, भिंड और दतिया में माफिया के द्वारा अधिकारियों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा है अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवैध उत्खनन के खिलाफ झंड़ा उठाना है, तो मैं तैयार हूं. उनके पीछे-पीछे चलूगां. लेकिन अगर ये सिंधिया की बयानबाजी है, तो मैं उसका विरोध करता हूं. क्योंकि मुरैना में एक महिला आधिकारी खनन मफियों पर कार्रवाई कर रही है. अपनी जान आफत में डाल रही है. लेकिन बीजेपी के लोगों का और पुलिस का सरंक्षण उन लोगों को प्राप्त है. जिसके कारण उसके हौसलें बुलंद है.
CM निवास से बह रही है विकास की गंगा
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल के श्यामला हिल्स मुख्यमंत्री निवास से भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है और जब हिमालय से गंगा मेली निकलेगी तो आगे चलो उसकी सफाई नहीं हो सकती.
United India के नक्शे पर कांग्रेस को एतराज, सरकार से मांगा जबाव
सियासी उठापटक पर चुटकी