मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान, कहा- रेत माफिया से मिलकर 'लूटो और खाओ' का खेल चल रहा है - राहुल गांधी को लेकर प्रतिक्रिया

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने रेत माफिया पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि माफिया से मिलकर लूटो और खाओ का खेल चल रहा है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिवराज सरकार की कामों से जनता खुश नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 9:02 PM IST

रेत माफिया पर क्या बोले कांग्रेस नेता गोविंद सिंह

ग्वालियर: चंबल में रेत माफिया मजदूरों को कुचलने को लेकर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का बयान सामने आया है. डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि मुरैना में जब आईपीएस अधिकारी सुरक्षित नहीं है वहां लगातार पुलिस और वन विभाग अधिकारियों पर माफिया हमला करते हैं तो आप लोग कैसे सुरक्षित हो सकते हैं. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. सरकार नाम की मध्य प्रदेश में कोई चीज नहीं है. यही कारण है कि लूटो और खाओ का खेल चल रहा है.

आईटी की रेड पर नेता प्रतिपक्ष का तंज:ग्वालियर में बीजेपी के नेता पारस जैन पर हुए आईटी के छापे को लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि "यह छापे सिर्फ चुनाव के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए डाले जा रहे हैं. अगर इनकम टैक्स वालों में हिम्मत है तो हम एक लिस्ट दे देंगे और वह छापा डालें जिन्होंने 10-10 हजार करोड़ों रुपये सरकार में बैठकर कमा लिया है. छोटे भाइयों पर चंदा के लिए छापे डाले जा रहे हैं."

राहुल गांधी को लेकर क्या बोले गोविंद सिंह:वहीं राहुल गांधी पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि "कांग्रेस पार्टी सर्वोच्च न्यायालय में जाकर न्याय की मांग करेगी. हमें उम्मीद है कि उनको न्याय मिलेगा. गौरतलब है कि गुजरात की सूरत जिला न्यायालय के द्वारा कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को दोषी मानते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. इसके बाद अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है."

Also Read:संबंधित इन खबरों पर डाले एक नजर

ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह:मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, जहां मीडिया ने पूछा कि आपकी विधानसभा लहार में कांग्रेस की क्या स्थिति है. क्या अबकी बार भी कांग्रेस वहां फिर से जीतेगी. क्योंकि लगातार बीजेपी का संगठन अपनी जड़ें मजबूत बनाने में जुटा हुआ है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वहां से गोविंद सिंह चुनाव लड़ेंगे तो दुनिया की कोई ताकत नहीं है कि उन्हें हरा दे. बता दें कि भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट लगातार सातवीं बार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं.

युवा नीति पर हमला: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार की युवा नीति पर कड़ा हमला बोला है. प्रदेश में 70 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं और व्यापम परीक्षाओं के नाम पर वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि "एक तरफ युवा बदहाल है और शिवराज युवा नीति की घोषणा कर रहे हैं. ऐसी ही नीति की वजह से युवाओं की दुर्गति हो रही है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिवराज सरकार ने कुछ नहीं किया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पर क्या बोल गए नेता प्रतिपक्ष:डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में सभी बूथों पर भाजपा 51 फीसदी से अधिक वोट शेयर लेकर आएगी. जिस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा है कि बीडी शर्मा का ध्यान इस समय अपने परिवार और रिश्तेदारों को आगे बढ़ाने में लगा है. उनके पास फुर्सत ही कहां है? इसके साथ ही डॉक्टर गोविंद सिंह शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी लगातार किसानों को गुमराह करने में जुटी हुई है. हर बार किसानों को फसल के दुगने दाम दिलाने के लिए दावा करती है, लेकिन किसान लगातार कर्ज में डूब रहा है."

Also Read:संबंधित इन खबरों पर डाले एक नजर

शिवराज सरकार पर साधा निशाना: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि "लगातार शिवराज सरकार प्रदेश की जनता को लूटने के लिए नई नई योजनाएं चला रही है. लेकिन यह योजना है सिर्फ विधानसभा चुनाव तक है उसके बाद फिर सरकार को सिर्फ जनता धोखेबाजी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि और किसानों की फसल बर्बाद को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि किसानों को राहत राशि दी जा रही है, लेकिन मध्यप्रदेश के किसान लगातार चीख चीख कर यह कह रहे हैं कि पिछले 4 साल से प्रकृति की मार झेल रहे हैं, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिल पा रहा है और अबकी बार भी ऐसा ही होगा."

Last Updated : Mar 23, 2023, 9:02 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details