ग्वालियर।वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. बीजेपी सरकार में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ द्वेषपूर्ण भावना से दर्ज किए गए मुकदमे 3 महीने में वापस भी लिए जाएंगे. उन्होंने फूल बाग चौराहे पर दिए जा रहे आशा कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि ''सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को बहुत कम वेतन दिया जा रहा है''.
दिग्विजय का गिरिराज पर तंज:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि "वह यह बताएं कि विनायक दामोदर सावरकर जिन्हें भारतीय जनता पार्टी अपना आदर्श मानती है, उन्होंने अंग्रेजों से पत्र लिखकर माफी मांगी थी अथवा नहीं." गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बीजेपी ने माफी मांगने की मांग की थी. लेकिन दिग्विजय सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि वे गांधी हैं, सावरकर नहीं, जो माफी मांग लेंगे. उनका इशारा सीधे तौर पर विनायक दामोदर सावरकर पर था जिन्हें वे क्रांतिकारी नहीं बल्कि एक समझौता वादी नेता मानते हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी को सावरकर को समझने के लिए कई जन्म लेना पड़ेंगे."
ग्वालियर में दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ता को किया संबोधित:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शहर के नाका स्थित पटेल मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से जुड़े और पार्टी में सक्रिय लोगों को टिकट दिया जाएगा, लेकिन आम कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करें तो कांग्रेस को कोई हराने वाला नहीं होगा. पार्टी की एकता एवं एकजुटता बेहद जरूरी है. काफी सोच विचार करके पार्टी नेताओं को टिकट दिया जाएगा, लेकिन उसके लिए सभी कार्यकर्ता काम करें यह बेहद जरूरी है''. उन्होंने इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बुलाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.