ग्वालियर।कांग्रेस के सबसे चर्चित विधायक बाबूलाल जंडेल मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत कीं. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. विधायक बाबूलाल जंडेल ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे, तब वह महाराज थे. जब-जब कोई भी व्यक्ति गद्दारी और दुराचार करता है, तो वह अपने आप नष्ट हो जाता है. सिंधिया अब महाराज नहीं बल्कि सिर्फ ज्योतिरादित्य रहे गए हैं. इस बात को खुद बीजेपी वाले कह रहे हैं कि सिंधिया के आने से बीजेपी नष्ट हो चुकी है. (congress leader babulal jandel statement on jyotiraditya scindia)
भाजपा की नजर आदिवासी वोट बैंक परः विधायक बाबूलाल जंडेल ने कहा कि बीजेपी अबकी बार आदिवासी वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है. भारतीय जनता पार्टी आदिवासी भाइयों को लालच देने में लगी है. आदिवासी भाई कांग्रेस के हैं और कांग्रेस के रहेंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासी भाइयों को भारतीय जनता पार्टी लालच देकर खूब शराब बेची जा रही है. भारतीय जनता पार्टी आदिवासी भाइयों को लालच देकर जड़ से समाप्त करना चाहती है. (mp tribal voter)