ग्वालियर| विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस को मिली जीत से पार्टी उत्साहित है और लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. विधानसभा चुनाव में जीते हुए विधायकों को पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी अशोक सिंह को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से जीत दिलाने की जिम्मेदारी लें.
ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस ने अपने विधायकों को सौंपी लोकसभा प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी - कांग्रेस विधायक
ग्वालियर में विधानसभा चुनाव में जीते हुए विधायकों को कांग्रेस पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी अशोक सिंह को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से जीत दिलाने की जिम्मेदारी लें.
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि विधायकों के अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार करने से पार्टी और प्रत्याशी को जीत दर्ज करने में बहुत फायदा होगा. साथ ही जो विधायक कहीं दूसरी जगह प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं वो अपने इलाके में आकर प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराएंगे. इससे विधायकों द्वारा तीन महीने में अपने क्षेत्र में किए काम का भी परफॉमेंस सामने आएगा कि विधायक से उसके इलाके की जनता कितना खुश है.
बीजेपी प्रवक्ता राजेश सोलंकी कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और राहुल गांधी की नजर में बने रहें, इसके लिए तरह तरह के प्रयोग कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने पहले भी एक फरमान जारी किया था, जिसमें सभी कार्यकर्ता और नेताओं को निर्देश दिए थे कि वह अपनी जगह ही पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे. लेकिन किसी भी कार्यकर्ता और नेताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की एक न मानी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बेटे के लिए पूरा प्रचार-प्रसार का समय छिंदवाड़ा में ही निकाल दिया. पहले अपने बेटे की जीत सुनिश्चित करें उसके बाद दूसरो पर उंगली उठाएं.