मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, कर रही कार्यकर्ता सम्मेलन और महा सदस्यता अभियान - कांग्रेस बीजेपी

ग्वालियर में कांग्रेस भी अब कार्यकर्ता सम्मेलन और महा सदस्यता अभियान करने जा रही है. इस सम्मेलन में ग्वालियर चंबल संभाग के 27 सीटों के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर सदस्यता ग्रहण करेंगे. बता दें, आगामी उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने के साथ ही एक दूसरे को समर्थन देने की अपील कर रही है.

Posters to welcome congressmen
कांग्रेसियों के स्वागत में लगे पोस्टर

By

Published : Aug 25, 2020, 11:55 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद अब ग्वालियर में कांग्रेस भी अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है. जिसके लिए कार्यकर्ता सम्मेलन और महा सदस्यता अभियान करने जा रही है. इस सम्मेलन में ग्वालियर चंबल संभाग के 27 सीटों के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर सदस्यता ग्रहण करेंगे.

सियासत का अखाड़ा बना ग्वालियर चंबल संभाग अब नेताओं के लिए जंग का मैदान बनने जा रहा है. बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद अब कांग्रेस भी ग्वालियर में मोर्चा संभालने वाली है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के हमले का जवाब देने के लिए बुधवार को कांग्रेस के कई दिग्गज नेता ग्वालियर पहुंचेंगे, इस सदस्यता ग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, डॉक्टर गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, केपी सिंह कल ग्वालियर पहुंचेंगे.

ग्वालियर में आने वाले सभी नेताओं के स्वागत और अभिनंदन के लिए शहर के हर चौराहे पर पोस्टर भी लगा दिए गए हैं. बता दें, आगामी उपचुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपने आप को मजबूत करने में लगी हुई हैं और कार्यकर्ताओं से एकजुट होने के साथ ही एक दूसरे को समर्थन देने की अपील कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details