ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद जहां एक तरफ इस्तीफे का दौर जारी है, तो वहीं शहर में कुछ कांग्रेसियों ने फूलबाग चौराहे पर मिठाई का वितरण किया. इस मौके पर बीजेपी नेता भी पहुंचे.
सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई - जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर ग्वालियर शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरित की. इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा भी पहुंचे.
कांग्रेस नेता राकेश कुशवाह ने सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर मिठाइयां बांटी. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा सहित पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे भी सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो जाए.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि सिंधिया अपनी दादी स्वर्गीय राजमाता विजयराजे सिंधिया की पार्टी में आए हैं. उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का समर्थन किया, जबकि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस फैसले को गलत ठहराया. इससे कहीं ना कहीं सिंधिया की राष्ट्रवादी सोच झलकती है. उन्होंने यह भी कहा कि वह कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे.