मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने की FIR की मांग, ग्वालियर कलेक्टर, एसपी पर लगाया ये आरोप

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कोरोना जैसी महामारी के बीच तीन दिनों तक आयोजित भाजपा के सदस्यता ग्रहण समारोह के खिलाफ अब कांग्रेस ने FIR की मांग की है. साथ ही कांग्रेस ने ग्वालियर एसपी और कलेक्टर पर भी आरोप लगाए हैं.

KK Mishra
केके मिश्रा

By

Published : Aug 24, 2020, 5:42 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर शहर मेंकोरोना जैसी महामारी के बीच तीन दिनों तक आयोजित भाजपा के सदस्यता ग्रहण समारोह के खिलाफ अब कांग्रेस ने FIR की मांग की है. चंबल संभाग मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने एडिशनल एसपी को शिकायत करते हुए दस्तावेज सौंपा है. बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, तीन दिनों तक ग्वालियर कलेक्टर और एसपी ने भाजपा के सदस्य की तरह काम किया है. इनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाए.

कांग्रेस ने की FIR की मांग

दअरसल कांग्रेस ने एडिशनल एसपी को शिकायती दस्तावेज सौंपते हुए आरोप लगाया है कि, कोरोना के लिए जारी गृह मंत्रालय के नियमों का उल्लंघन किया गया है, जो अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. कांग्रेस नेता ने कहा की, दोनों अधिकारियों ने चुनाव आयोग के नियमों का भी उल्लंघन किया है.

वहीं एमपी कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी मांग की है कि, ग्वालियर कलेक्टर और एसपी के रहते हुए निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. इसलिए कलेक्टर और एसपी को ग्वालियर से हटाने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि, अगर 36 घंटे में एफआईआर नहीं होती है तो कोर्ट का जरवाजा खटखटाएंगे. उधर एडिशनल एसपी ने कांग्रेस द्वारा लाए गए चारों थानों के लिए एफआईआर के पत्रों की प्रति को पड़ाव थाने पर ही रिसीव कर लिया है और कहा है कि, इन आरोपों के परीक्षण के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details