मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया की विधानसभा में कांग्रेस ने मारी बाजी, सतीश सिकरवार की हुई जीत - Gwalior East Assembly by election results

बीजेपी के दो दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक्टिव होने के बाद भी ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हांसिल कर ली है. देर रात तक चली मतगणना और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उपचुनाव की ये नौवीं सीट कांग्रेस की झोली में आ चुकी है. यहां से जीत हांसिल करने वाले प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार ने ईटीवी भारत से खास बात की है.

Satish Sikarwar won from Gwalior East
सतीश सिकरवार की हुई जीत

By

Published : Nov 11, 2020, 2:55 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 3:05 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस ने सेंधमारी कर ली है. ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार ने जीत हासिल की है, तो वही सिंधिया के करीबी बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार ने 8,555 मतों से जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने जीत को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

सिंधिया की विधानसभा में कांग्रेस ने मारी बाजी
ईटीवी भारत की खास चर्चा में कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने कहा, ''मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शुक्रगुजार हूं, तो दूसरी पार्टी से आया और उसके बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुझे स्वीकार किया. जिस प्रकार से बीजेपी ने मुझे बदनाम करने की साजिश रची थी, मेरा सामाजिक बहिष्कार किया, उसका मुझे फायदा मिला है.'' साथ ही सतीश सिकरवार ने कहा, ''ग्वालियर पूर्व विधानसभा की जनता के लिए मैं हर विकास कार्य को लेकर सामने आऊंगा. ग्वालियर विधानसभा के जो मुख्य मुद्दे हैं, बिजली, पानी, सड़क उन पर भी प्राथमिकता पर कार्य करूंगा.ग्वालियर पूर्व विधानसभा में बीजेपी के कई दिग्गज नेता का घर है, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इसी विधानसभा में आते हैं, साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इसी विधानसभा में अपना वोट डालते हैं. उसके बावजूद भी कांग्रेस ने यहां पर बाजी मार ली है. इसी के साथ मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने 9 जबकि बीजेपी ने 18 सीटों पर कब्जा जमा लिया है.
Last Updated : Nov 11, 2020, 3:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details