सिंधिया की विधानसभा में कांग्रेस ने मारी बाजी, सतीश सिकरवार की हुई जीत - Gwalior East Assembly by election results
बीजेपी के दो दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक्टिव होने के बाद भी ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हांसिल कर ली है. देर रात तक चली मतगणना और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उपचुनाव की ये नौवीं सीट कांग्रेस की झोली में आ चुकी है. यहां से जीत हांसिल करने वाले प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार ने ईटीवी भारत से खास बात की है.
सतीश सिकरवार की हुई जीत
ग्वालियर। ग्वालियर में सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस ने सेंधमारी कर ली है. ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार ने जीत हासिल की है, तो वही सिंधिया के करीबी बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार ने 8,555 मतों से जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने जीत को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
Last Updated : Nov 11, 2020, 3:05 AM IST