ग्वालियर।ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार बढ़त बनाए हुए हैं. सतीश सिकरवार हर राउंड में बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल से आगे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने बनाई बढ़त, ईटीवी भारत से की खास बातचीत - मध्यप्रदेश उपचुनाव परिणाम
ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं. जहां वे जीत के करीब पहुंच गए हैं.
![ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने बनाई बढ़त, ईटीवी भारत से की खास बातचीत Congress candidate Satish Sikarwar leads in Gwalior East](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9503499-thumbnail-3x2-i.jpg)
सतीश सिकरवार ने कहा कि जनता ने उन पर विश्वास किया है इसी कारण लगातार वे हर राउंड में बढ़त बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की है, जनता उन्हें सबक सिखा रही है.
यही वजह है कि उनके बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल पिछड़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी जब हार के नजदीक होती है तो जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्रत्याशी को जिताने का काम करती है. लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं. अगर कोई भी गड़बड़ी पाई जाएगी तो तत्काल एक्शन लिया जाएगा.