मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमा भारती ने सिंधिया पर लुटाया दुलार, तो कैलाश विजयवर्गीय ने भी लगाया गले - उमा भारती

ग्वालियर स्टेशन पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने-अपने नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. वहीं दूसरी ओर स्टेशन पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया और उमा भारती और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक दूसरे से आत्मीय मुलाकात की.

When Uma Bharti hugged Scindia at the station
उमा भारती ने स्टेशन पर सिंधिया को लगाया गले

By

Published : Jan 31, 2020, 11:54 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर स्टेशन पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. दोनों ही दलों के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. वहीं दूसरी ओर स्टेशन पर पहुंचे दोनों ही दलों के नेताओं ने एक दूसरे से आत्मीय मुलाकात की.

उमा भारती ने स्टेशन पर सिंधिया को लगाया गले


दरअसल, भोपाल से दिल्ली जाने वाली शताब्दी में सिंधिया दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे और उसी ट्रेन से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का ग्वालियर आगमन हुआ. जब कैलाश विजयवर्गीय ट्रेन से उतरे तो बीजेपी समर्थक नारे लगा रहे थे, 'देखो देखो कौन आया बीजेपी का शेर आया शेर आया' यह नारे सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ता भी ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. देखते ही देखते दोनों तरफ से नारों की बौछार होने लगी, लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया का सामना कैलाश विजयवर्गीय और उमा भारती से हुआ तो यह लोग बड़े ही आत्मीय तरीके से मिले.


उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले से लगाया और दुलार भी किया, वहीं कैलाश विजयवर्गीय भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के गले में हाथ डालकर कान में कुछ कहते नजर आए. ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बजट आवंटन में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने के आरोप पर कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरीके से असफल है. वह अपनी असफलता को छुपाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है.


उन्होंने कहा कि जब सत्ता में आए तो अपने वचन पत्र में उन्होंने कहीं नहीं लिखा था कि यदि मोदी सरकार पैसा देगी, तो वह लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देंगे, पूर्व मंत्री उमा भारती ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है. शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कुछ भटके हुए लोग हैं जो वहां प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details