ग्वालियर।कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके लोगों में ब्लैक फंगस (black fungus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग ने एक महिला में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला का सफलतापूर्वक इलाज कर दिया गया है. यह महिला सिम्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण से रिकवर होने के बाद कुछ मरीजों के आंखों में काले स्पॉट और धब्बे मिलनी की शिकायत मिली थी. सबसे पहले सिम्स अस्पताल में भर्ती महिला के आंखों में काले स्पॉट होने के बाद जिले में पहले केस की पुष्टि की गई थी, हालांकि महिला का ऑपरेशन कर दिया है. इसी तरह शहर के दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में भी रिकवर हुए कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस की शिकायत मिली है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुछ और मरीजों में यह ब्लैक फंगस की शिकायत मिली है, लेकिन उसकी पुष्टि की जा रही है. इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, इलाज और ऑपरेशन से मरीज को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है.
- 4 दिन पहले आया था एक संदिग्ध मामला
गौरतलब है कि 4 दिन पहले ही ग्वालियर में एक प्रधान आरक्षक के इस बीमारी से ग्रसित होने का मामला सामने आया था, लेकिन उस प्रधान आरक्षक को ब्लैक फंगल की शिकायत थी या नहीं इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है.