मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कम्प्यूटर बाबा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, अवैध खनन रोकने के दिए निर्देश - Collector Anurag Chaudhary

अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के बाद कंप्यूटर बाबा ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने अफसरों के साथ बैठक कर अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए.

Computer Baba took a meeting of administrative officials
कम्प्यूटर बाबा ने प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Feb 18, 2020, 11:23 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 11:49 PM IST

ग्वालियर। नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने भिंड जिले में चल रही अवैध रेत खदानों पर छापेमार कार्रवाई कर तीन पोकलेन मशीन को जब्त करवाया था. इसके बाद देर शाम ग्वालियर कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में कलेक्टर अनुराग चौधरी, एसपी सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. कंप्यूटर बाबा ने अफसरों को नदियों में हो रहे अवैध खनन पर लगाम लगाने और माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कम्प्यूटर बाबा ने प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश में अभी अवैध खनन पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, लेकिन खनन पर रोक जरुरी है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 15 साल का कचरा उठाने में समय लगेगा. धीरे-धीरे कमलनाथ सरकार अवैध खनन को रोकने में जुटी हुई है. अवैध खनन को लेकर जहां शिकायत मिलती है, वहां कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details