ग्वालियर। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त और रेत माफियाओं से नदियों को बचाने का संकल्प लिए कम्प्यूटर बाबा डबरा पहुंचे. रेस्ट हाउस में उन्होंने प्रशासनिक अमले से मुलाकात की. डबरा में सिंध नदी के घाटों पर अवैध रेत उत्खनन को बंद कराने को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को साफ शब्दों में मशीनों से अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई कर बंद करने की बात कही.
सिंध नदी घाट पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने फिर दिलाया याद, 'ये शिवराज नहीं कमलनाथ सरकार है भाई साहब' - रेत माफियाओं को संरक्षण
ग्वालियर में कंप्यूटर बाबा ने सिंध नदी के घाटों का निरीक्षण किया. जंहा कम्प्यूटर बाबा ने प्रशासनिक अमले से मुलाकात करते हुए कई तरह के निर्देश दिए.
ये कमलनाथ सरकार है: कम्प्यूटर बाबा
कम्प्यूटर बाबा ने सिंध नदी के रायपुर घाट का भी निरीक्षण किया. जहां उनको रेत का उत्खनन बंद मिला. साथ ही कम्प्यूटर बाबा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अब शिवराज की सरकार नहीं जिसमें रेत माफियाओं को संरक्षण मिलता था. अब कमलनाथ की कांग्रेस सरकार है, जिसमें किसी भी प्रकार से रेत खनन नहीं होने दिया जाएगा. मैने प्रदेश भर में रेत खनन और नदियों के संरक्षण के लिए दौरे किए हैं. हमे अभी 35% सफलता हासिल हुई है. लेकिन 5 साल में हम 10 फीसदी सफल होगें और नदियों में चल रहे रेत उत्खनन को पूर्ण रूप से बंद कर नदियों को संरक्षित करेंगे.