ग्वालियर। मांढरे की माता स्थित शनी मंदिर परिसर में चल रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की. प्रशासनिक अधिकारियों को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस सामूहिक विवाह में कम उम्र की लड़के और लड़कियों की शादी की जा रही थी. अधिकारियों ने इस सामूहिक विवाह के तीन आयोजकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
- 15 जोड़ों की हो रही थी शादी
दरअसल ग्वालियर में महिला बाल विकास के अधिकारी शालीन शर्मा को सूचना मिली थी कि, मांढरे की माता स्थित शनी मंदिर परिसर में बिना परमिशन के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस विवाह सम्मेलन में कई नाबालिग लड़के और लड़कियों का विवाह किया जा रहा है. इस सूचना पर महिला बाल विकास के अधिकारी, तहसीलदार, चाइल्ड लाइन, विशेष किशोर इकाई पुलिस, स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 15 जोड़ों की शादी की जा रही थी.