मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कम्युनिस्ट पार्टी का विरोध प्रदर्शन, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अंबानी-अडानी का जलाया पुतला - ग्वालियर न्यूज

कम्युनिस्ट पार्टी ने कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उद्योगपति अंबानी और अडानी का भी पुतला दहन किया.

Communist Party protests
कम्युनिस्ट पार्टी का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 6, 2020, 8:22 AM IST

ग्वालियर। शहर में कृषि बिल के विरोध और किसानों के समर्थन में कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उद्योगपति अंबानी और अडानी का भी पुतला दहन किया. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा.


दरअसल कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है. किसानों के समर्थन में कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद कार्यकर्ता और नेताओं ने शहर के फूलबाग चौराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साथ उद्योगपति अडानी और अंबानी के पुतले भी जलाए. कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी और अंबानी के लिए काम करने और देश की संपत्ति को नीलामी करने का भी आरोप लगाए हैं. वही उनका कहना है कि यदि यह किसान विरोधी बिल वापस नहीं लिए जाते तो 8 दिसंबर को पूरा भारत बंद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details