मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती से परेशान अवाम, कलेक्टर ने तय समय में मेंटेनेंस पूरा करने के दिये निर्देश - मेंटेनेंस

अघोषित बिजली कटौती से लोग खासे परेशान हैं. मेंटेनेंस के लिए तय समय सीमा के बाद बिजली कटौती के लिए लोग अब सरकार को कोसने लगे हैं.

कलेक्टर ने मेंटेनेंस पूरा करने के दिये निर्देश

By

Published : Jun 4, 2019, 8:04 PM IST

ग्वालियर| बेहतर रख रखाव के नाम पर अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. कांग्रेस सरकार के आने के बाद आलम ये है कि भरपूर बिजली होने के बावजूद कटौती की जा रही है. मेंटेनेंस के लिए तय समय सीमा के बाद बिजली कटौती के लिए लोग अब सरकार को कोसने लगे हैं.

कलेक्टर ने मेंटेनेंस पूरा करने के दिये निर्देश

ग्वालियर में मई के आखिरी सप्ताह में तापमान में जो बढ़ोत्तरी हुई है, वो जून के पहले सप्ताह में भी जारी है. पिछले 15 दिनों से ग्वालियर में भीषण गर्मी पड़ रही है. एक तरफ जिला प्रशासन हीट स्ट्रोक की आशंका के चलते लोगों को जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दे रहा है, वहीं बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है. रोजाना दो से 4 घंटे की मेंटेनेंस कटौती के अलावा शहर में तीन से चार बार बिजली कटौती की जा रही है.

इसके लिए पिछले दिनों जनप्रतिनिधियों ने बिजली अधिकारियों के साथ बैठक कर तय समय सीमा में ही मेंटेनेंस कार्य को निपटाने की सलाह दी थी. कलेक्टर ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्यादा इफेक्टिव वाले एरिया में मेंटेनेंस कार्य को ज्यादा मैन पावर लगाकर जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पावर कट के लिए भी तय समय सीमा के अलावा अन्य समय पर कटौती रोकने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन इसका असर बिजली कंपनी के अफसरों पर नहीं हो रहा है और लोग परेशान होने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details