मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: कुपोषण और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे तीन बच्चों का इलाज कराएंगे कलेक्टर - ग्वालियर कलेक्टर

ग्वालियर कलेक्टर ने ऐसे तीन बच्चों के इलाज कराने की जिम्मेदारी ली है, जो कुपोषित होने के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. कलेक्टर ने इन बच्चों के इलाज के लिए सीएमएचओ को पत्र लिखा है.

collectors-will-treat-children-suffering-from-malnutrition
कुपोषण और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों का इलाज कराएंगे कलेक्टर

By

Published : Dec 3, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 1:29 PM IST

ग्वालियर। शहर और देहात भ्रमण के दौरान महिला बाल विकास के डीपीओ को तीन बच्चे ऐसे मिले हैं, जो कुपोषित होने के साथ-साथ गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं. इनमें से एक बच्ची की आंख में कैंसर है, जबकि एक बच्ची के सिर के पीछे हिस्से में ट्यूमर है. खतरनाक बीमारियों के शिकार इन बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी कलेक्टर ने ली है.

तीन बच्चों का इलाज कराएंगे कलेक्टर

दअरसल इनके इलाज की पूरी व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर ने सीएमएचओ को पत्र लिखा है. इसके साथ ही दवाओं आदि पर होने वाला खर्च वो खुद उठाएंगे. पोषण सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों पर दर्ज अति कुपोषित बच्चों के घरों पर जाकर जानकारी लेने के दौरान इनके बारे में पता चला था. पूरी जानकारी कलेक्टर को दी गई. अब कलेक्टर ने इन बच्चों का इलाज कराने की जिम्मेदारी ली है.

इन बच्चों का इलाज कराएंगे कलेक्टर

नगर निगम के वार्ड एक क्षेत्र के इस्लामपुरा निवासी कादर खान के 1 वर्ष 7 माह के पुत्र अरशद खान की बाई आंख में कैंसर है, इस बच्चे का ऑपरेशन कराया जाएगा. वहीं किला गेट क्षेत्र में वार्ड 10 के सुनार गली निवासी कपिल प्रधान की 2 वर्ष 3 माह की बेटी आशी को सिर के पीछे हिस्से में ट्यूमर है, इस बच्ची का ऑपरेशन कराया जाएगा. इसके अलावा डबरा के कल्याणी गांव निवासी सायरा और समीर अली की 3 वर्षीय पुत्री यास्मीन पेट संबंधी विकार से पीड़ित है. यह बालिका कुछ खाती या पीती है तो तुरंत उल्टी कर देती है, इसका इलाज विशेष डॉक्टरों के द्वारा कराए जाएगा.

Last Updated : Dec 3, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details