मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलावटखोरों पर प्रशासन सख्त, आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने मिलावटी दूध का कारोबार करने वाले उम्मेद सिंह रावत पर तीन महीने के लिए रासुका का आदेश जारी किया है.

आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

By

Published : Aug 3, 2019, 5:20 PM IST

ग्वालियर| जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने मिलावटी दूध का कारोबार करने वाले उम्मेद सिंह रावत पर तीन महीने के लिए रासुका का आदेश जारी किया है. उम्मेद सिंह की मोहना स्थित डेयरी पर 24 और 25 जुलाई को खाद्य अधिकारियों ने छापा मारा था. इस दैरान डेयरी पर मिलावटी दूध के साथ कैमिकल मिले थे.

आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

मिलावटी दूध को प्रशासन ने नष्ट कर दिया है. जबकि कैमिकल जब्त किया जा चुका है. मोहना तहसील के दीक्षित कॉलोनी निवासी उम्मेद सिंह पर लगातार नकली कैमिकल युक्त मिलावटी दूध का कारोबार करने के आरोप हैं. उम्मेद सिंह अपने इस कारोबार का संस्थान और स्थान बदलकर काम कर रहा था. रासुका की कार्रवाई होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी उम्मेद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.

कलेक्टर अनुराग चौधरी का कहना है ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा, जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जिले में मिलावट खोरी के मामले में 10 साल बाद ये पहली रासुका की कार्रवाई है. इससे पहले सन 2009 में तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details