मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए 'विद्यादान योजना', एसपी- कलेक्टर लेंगे सरकारी स्कूलों में क्लास - कलेक्टर-एसपी की पत्नियां भी पढ़ाएंगी

ग्वालियर में विद्या धन योजना के तहत यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस योजना का उद्देश्य पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की नींव मजबूत करना है.

कलेक्टर अनुराग चौधरी

By

Published : Jul 17, 2019, 7:15 PM IST

ग्वालियर। सरकारी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता मजबूत करने के लिए कलेक्टर ,सीईओ समेत सभी विभागीय अधिकारी स्कूल में जाकर क्लास लेंगे. जिले में विद्या धन योजना के तहत यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.


इस योजना का उद्देश्य पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की नींव मजबूत करना है. कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों की योग्यता का संवर्धन करना है. जबकि दसवीं से बारहवीं तक के बच्चों को उड़ान योजना के तहत कई परीक्षाओं जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग के तैयारियों की बारीकियां सिखाना है. कलेक्टर अनुराग चौधरी ग्वालियर के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए विद्यादान योजना शुरू करने जा रहे हैं.

कलेक्टर लेंगे सरकारी स्कूलों में क्लास


इस योजना के तहत सभी सरकारी कर्मचारी अपने चयनित स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे. आईआईटीएम, एटीएम के साथ ही दूसरे कॉलेजों के छात्रों से भी सरकारी स्कूल में जाकर एक-एक क्लास को पढ़ाने का आग्रह किया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि यह सरकारी काम न होकर हम सब का नैतिक दायित्व होना चाहिए. अधिकारी-कर्मचारी स्वेच्छा से अपने स्कूल का चयन कर बच्चों को पढ़ाने जाएं. साथ ही अधिकारी कर्मचारियों की शिक्षित पत्नियां भी स्वेच्छा से सरकारी स्कूल में जाकर विद्यादान योजना में पढ़ाएंगीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details