ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेतु निगम और रेलवे के बीच सुलझा विवाद, जल्द शुरू होगा रेलवे ओवरब्रिज का दूसरा भाग - Gwalior News

कलेक्टर ने सेतु निगम और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करके भुगतान के विवाद को सुलझा लिया है. लिहाजा कुछ ही दिनों में पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज का दूसरा हिस्सा लोगों के अवागमन के लिए शुरू हो जाएगा.

रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 9:56 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 10:06 AM IST

ग्वालियर। आखिरकार शहर के बीचोंबीच रेलवे ओवरब्रिज के दूसरे हिस्से को जल्द ही शुरू किया जाएगा. इससे आए दिन पड़ाव चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. जिला कलेक्टर ने सेतु निगम और रेलवे के बीच भुगतान को लेकर चल रहे विवाद का खत्म कर दिया है.

रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा

बता दें कि 2015 में पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज के दूसरे हिस्से पर काम शुरू किया गया था. गांधी रोड को सीधे सिंधिया कन्या विद्यालय को जोड़ने वाले इस रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा बनकर तैयार हो गया था, लेकिन सेतु निगम और रेलवे के बीच भुगतान को लेकर विवाद गहरा गया और ठेकेदार ने यहां अचानक काम बंद कर दिया था.

ग्वालियर मुरार को जोड़ने वाले पुल पर दिनभर यातायात का दबाव रहता है, लेकिन पड़ाव के दूसरे रेलवे ओवरब्रिज के एक हिस्से के चालू नहीं होने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. कलेक्टर ने सेतु निगम और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करके भुगतान के विवाद को सुलझा लिया है. लिहाजा कुछ ही दिनों में पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज का दूसरा हिस्सा लोगों के अवागमन के लिए शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Jun 3, 2019, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details