ग्वालियर। शहर में पात्रता पर्ची जनरेट नहीं होने और पीडीएस के तहत आटे का सही से वितरण हो रहा है या नहीं इसकी जांच करने के लिए कलेक्टर शनिवार को अपने अमले के साथ दौरे पर निकले. उन्होंने सरकारी उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया और वहां लोगों को दिए जा रहे बैग को भी देखा, दरअसल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि 10 किलो आटे की जगह कम आटा दिया जा रहा है.
पीडीएस के तहत दिए जाने वाले आटे पर घपला, कलेक्टर ने किया निरीक्षण - Collector inspected
पीडीएस के तहत आटे का सही तरीके से वितरण नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने अपने अमले के साथ निरीक्षण किया.
शुक्रवार को विधायक पाठक ने आरोप लगाया था कि 10 किलो वाले बैग में 2 से 3 किलों आटा कम निकल रहा है. जिसपर उन्होंने कलेक्टर से इस बारे में बात की थी, कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया. और मामलें की जांच के लिए शनिवार को सरकारी उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया.
कलेक्टर ने बहोड़ापुर, दाल बाजार नया बाजार क्षेत्र में स्थित पीडीएस की दुकानों पर लोगों को निशुल्क रूप से दिए जा रहे बैग को देखा, उन्होंने कहा कि 10 किलो के बैग में गेहूं के आटे की पिसाई माल भाड़ा सहित दूसरे चार्ज लगाए गए हैं. सरकार की ओर से आटा भेजने वाली संस्था को 10 किलो गेहूं के स्थान पर 9 किलो आटा लेने का अनुबंध हुआ है, जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है यदि इसके बावजूद कोई कम आटा देता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी बैग में नॉट फॉर सेल भी लिख दिया गया है.