ग्वालियर। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही अधिकारियों को अवाश्यक दिशा निर्देश दिया. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर ग्वालियर जिला प्रशासन शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में नंबर वन बनाने की कोशिशों में जुट गया है.
ग्वालियर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाने की कोशिश में जुटा जिला प्रशासन - ग्वालियर न्यूज
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर ग्वालियर जिला प्रशासन शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में नंबर वन बनाने की कोशिशों में जुट गया है. कलेक्टर अनुराग चौधरी ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही अधिकारियों को अवाश्यक दिशा निर्देश दिए.
प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर रप रहे है ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन लाने का प्रयास
इस दौरान कलेक्टर अनुराग चौधरी ने राम जानकी मंदिर स्थित मैदान का समतलीकरण करने का निर्देश दिया कलेक्टर ने कहा कि निबाजी खोह हमारे शहर का सबसे पुराना स्थल है और निंबाजी के पास बहुत बड़ा मैदान है, इस मैदान में पिछले 50 साल से कचरा डाला जा रहा है. साथ ही उन्होंने नगर निगम की तारीफ करते हुए कहा कि निगम अच्छी पहल कर रहा है. आगे चलकर अच्छी चीजें देखने को मिलेगी और ग्राउंड में लोग मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे और बच्चे खेल सकेंगे.