मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान खुद को लगाई थी आग, इलाज के दौरान मौत - Congress councilor Ashish Khan

ग्वालियर में कलेक्टर की जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयास करने वाले अनिल बरार की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजन पार्षद और प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

अनिल बरार की इलाज के दौरान हुई मौत

By

Published : Nov 24, 2019, 10:23 PM IST

ग्वालियर। जिले में कलेक्टर की जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयास करने वाले अनिल बरार का इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजन क्षेत्रीय पार्षद और प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे हैं.

अनिल बरार की इलाज के दौरान हुई मौत

जनसुनवाई के दौरान लगाई थी आग
19 नवम्बर को ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में भितरवार निवासी अनिल बरार ने आत्मदाह करने का प्रयास किया था. इस घटना में गंभीर रूप से झुलसने पर अनिल को पुलिस ने इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया था. आज इलाज के दौरान अनिल ने दम तोड़ दिया. पुलिस एवं प्रशासन की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

आत्मदाह के पीछे की कहानी ये है
रामसेवक का आरोप है कि कुछ दिनों पहले अनिल ने एक मढ़ैया बनाई थी, जिसे भितरवार में वार्ड नंबर-6 से कांग्रेस पार्षद आशीष खान ने तुड़वा दिया थी. आगे उन्होंने कहा कि अनिल ने अपनी जमीन पर मढ़ैया बनाई औऱ साल 1998 में उन्हें जमीन का पट्टा दिया गया था. जिसमें जमीन का कुछ हिस्सा ही शामिल था, इसकी उसने अधिकारियों से भी शिकायत की थी. लेकिन सुनवाई नहीं होने से अनिल निराश था, इसी के चलते 19 नवंबर को कलेक्टर की जन सुनवाई में अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर पहुचा था और उसने खुद को आग लगा ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details