ग्वालियर। सोमवार से हायर सेकेंड्री की परीक्षा की शुरुआत हिंदी विशिष्ट के पेपर के साथ हो गई, करीब एक महीने तक चलने वाली इस परीक्षा में 25 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 92 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. मंगलवार से दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी. इस बीच कलेक्टर और एसपी ने छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उनकी परेशानी पूछी और पॉजिटिव सोच के साथ परीक्षा फेस करने की सलाह दी.
समन्वय केंद्र पदमा विद्यालय, जीवाजीराव विद्यालय सहित आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर अनुराग चौधरी और एसपी नवनीत भसीन ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की. इस बीच छात्रों के बीच जाकर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और कहा कि प्रश्न पत्र से छात्र बिल्कुल भी न घबराएं, पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ परीक्षा दें.