ग्वालियर| रविवार शाम चुनाव आयोग ने आम चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. ग्वालियर जिले से लगने वाली सीमा और अंतर्राज्यीय सीमा पर फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी दलों का गठन कर दिया गया है. इन दलों को समझाया गया है कि वह किस तरह से वाहनों को चेक करेंगे और कैश संबंधी मामले की जानकारी को कैसे हैंडल करेंगे.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर और एसपी ने ली फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी की बैठक, दिए ये टिप्स - लोकसभा चुनाव
रविवार शाम चुनाव आयोग ने आम चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. ग्वालियर जिले से लगने वाली सीमा और अंतर्राज्यीय सीमा पर फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी दलों का गठन कर दिया गया है. इन दलों को समझाया गया है कि वह किस तरह से वाहनों को चेक करेंगे और कैश संबंधी मामले की जानकारी को कैसे हैंडल करेंगे.
![लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर और एसपी ने ली फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी की बैठक, दिए ये टिप्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2674280-947-c70e091a-c74b-48b4-b50c-d9fb3c4bdfbe.jpg)
जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्वालियर में चुनाव आचार संहिता के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी के कर्मचारियों की बैठक ली. जिले में वाहनों को चेक करेंगे और निर्धारित सीमा से अधिक कैश ले जाने वालों पर उचित कार्रवाई भी करेंगे. इसके अलावा पुलिस ने अवैध शराब, अवैध हथियार और वारंट की तामील के लिए टिप्स दिए हैं, साथ ही चुनाव में हर हालत में शांति व्यवस्था कायम रखने के भी टिप्स दिए हैं
बता दें ग्वालियर में 18 दल बनाए गए हैं. इसमें फ्लाइंग स्कॉयड और एसएसटी के अलावा 38 क्यूआरटी दल भी गठित किए गए हैं. शहर की सीमा और अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर यह दल किस तरह से वाहनों को चेक करेंगे और आम लोगों को अनावश्यक परेशानी से बचाएंगे उसके लिए कलेक्टर व एसपी ने अधिकारियों को कुछ जरूरी जानकारियां दी.