ग्वालियर। चंबल अंचल में ठंड अपना कहर बरपा रही है. लगातार जमा देने वाली ठंड के बीच मौसम विभाग के मुताबिक 4-5 दिन में ठंड का प्रकोप और देखने को मिलेगा. साथ ही कोहरे की वजह से सूर्य भगवान के भी दर्शन नहीं होंगे. लिहाजा लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने के कोई आसर नहीं है.
चंबल अंचल में ठंड का कहर, नए साल में और गिरेगा पारा - मौसम विभाग - बर्फबारी
पिछले 15 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. ठंड से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
पिछले 15 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. ठंड से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.अंचल में पड़ रही ठंड और शीतलहर की वजह से लोग सुबह और शाम के वक्त घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तो वहीं प्रशासन ने बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है.
मौसम विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर उपाध्याय का कहना है कि अंचल में अभी ठंड का असर बरकरार रहेगा. जम्मू कश्मीर में पड़ रही बर्फबारी की सीधा असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है. इस वजह से ये सर्द हवाओं के साथ-साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जनवरी में भी तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. लिहाजा ठंड का सितम जनवरी में भी जारी रहेगा.