ग्वालियर| प्रशासन नकली,मिलावटी और अमानक पेय पदार्थों को लेकर एक्शन में है. प्रशासन ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक गोदाम में छापा मारा है. इस गोदाम से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स बरामद की गई हैं.
एक्सपायरी डेट की 25 हजार कोल्ड ड्रिंक की बोतल जब्त, जिला प्रशासन की कार्रवाई - gwalior
प्रशासन ने मुखबिर की सूचना पर गोदाम में छापा मारा है. इस गोदाम से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स बरामद की गई हैं.
ग्वालियर कलेक्टर को खबर मिली थी कि झांसी रोड इलाके के गोदाम में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स खपाने का गोरखधंधा चल रहा है. जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने प्रखर एजेंसी के संचालक मनोज गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान गोदाम में नामी ब्रांड की कोल्ड्रिंक्स एक्सपायरी डेट की मिली.
प्रशासन ने एक्सपायरी डेट की करीब 25 हजार बोतल बरामद की हैं. बरामद की गई कोल्ड ड्रिंक्स करीब पांच महीने पहले फरवरी में एक्सपायर हो चुकी थीं. प्रशासन ने फूड सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही फूड डिपार्टमेंट की टीम कोल्ड ड्रिंक्स को नष्ट करने में जुटी है. प्रशासन का कहना है कि कंपनी को भी प्रशासन नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगा.