मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्वालियर में की रैली, कहा- कानून किसी मजहब के खिलाफ नहीं - Chief Minister Yogi Adityanath

नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया. सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

CM Yogi addressed the rally
सीएम योगी ने रैली को किया संबोधित

By

Published : Jan 11, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 7:55 PM IST

ग्वालियर। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित करने के लिए ग्वालियर पहुंचे. ये आयोजन विचार मंच के द्वारा आयोजित किया गया था. सभा को संबोधित करने के बाद रैली का आयोजन किया गया.

सीएम योगी ने रैली को किया संबोधित

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये कानून किसी जाति महजब के खिलाफ नहीं है, बल्कि साल 1955 में एक कानून में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए देश को उसके अधिकारों का पूरा ख्याल रखना होगा. यहीं वजह है कि भारत में मुस्लिम 6-7 गुना बढ़ गई, लेकिन पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या कम रह गई है.

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वो देश के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस लोक संविधान को बचाने की बात कर रही हैं, जबकि बीते समय में इन्हीं लोगों ने संविधान का मजाक बनाया है. अनुच्छेद 370 पर उन्होंने कहा कि अब तो कश्मीर से भी मांग होने लगी है कि जम्मू-कश्मीर भारत में मिला लो. वहीं राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत साफ नहीं है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details