ग्वालियर।शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का मखौल उड़ाया. उन्होंने कहा है कि विपक्षी एकता के नाम पर अभी यही तय नहीं हुआ है कि दूल्हा कौन है और बराती कौन है. उन्होंने तो सिर्फ इतना सुना है कि लालू प्रसाद यादव ने पूर्व सांसद राहुल गांधी से शादी करने की अपील की है. उन्होंने खुद राहुल की शादी में बाराती बनने की इच्छा जताई है.
काठ की हांडी एक बारी ही चढ़ती है:विपक्षी दलों की बैठक को सीएम शिवराज ने मेंढक, सांप, बिच्छू, बंदर आदि की संज्ञा दी है, जो बाढ़ के समय पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की बाढ़ ऐसी है कि सभी लोग एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह मोदी को लोकप्रियता के मामले में छू भी नहीं सकते हैं. काठ की हांडी एक बारी ही चढ़ती है बार-बार इसे नहीं चढा़या जा सकता है. विपक्षी दल कितनी भी एकता कर लें इसका कुछ होने वाला नहीं है.
प्रदेश में विकास की गंगा बह रही:सीएम शिवराज ने कहा कि ग्वालियर विकास के मामले में नए सोपान तय कर रहा है. एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन हजार बिस्तरों वाला अस्पताल एलिवेटेड रोड चंबल का पानी ग्वालियर लाने की योजना पर विकास कार्य चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी लक्ष्य संकल्प है कि प्रदेश में विकास की गंगा बहे. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर के सहयोग को भी महत्वपूर्ण बताया.