मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए... विधानसभा चुनाव से पहले संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली पर क्यों जा रहे हैं CM शिवराज - एमपी हिंदी न्यूज

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार को ग्वालियर अंचल के 3 जिलों में एक साथ दौरा करेंगे. सबसे पहले ग्वालियर आएंगे और संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली बेहट पहुंचेंगे, यहां रोड शो और भूमि पूजन के बाद वह सीधे भिंड जिले आएंगे. उसके बाद सीएम शिवराज मुरैना जिले में जाएंगे, वहां पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.

CM shivraj visit 3 districts of Gwalior zone
तानसेन की जन्म स्थली पहुंचेंगे सीएम शिवराज

By

Published : Jun 8, 2023, 12:53 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते ओजा रहे हैं वैसे ही ग्वालियर चंबल अंचल में राजनेताओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि रोज अंचल में बीजेपी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार को एक दिन में 3 जिलों का दौरा करने के लिए आ रहे हैं. सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में स्थित संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली बेहट पहुंचेंगे, जहां वह रोड शो करेंगे. इसके साथ ही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर स्थानीय विधायक और मंत्री भारत सिंह कुशवाह तैयारियों का जायजा लेने में लगे हैं.

विधायक और मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

तानसेन की जन्म स्थली पहुंचेंगे सीएम शिवराज:बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से लगभग 45 किलोमीटर दूर बेहट है, जो संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली है. इसी जन्म स्थली पर पहली बार मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पहुंचेंगे. शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2:00 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे, उसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए 45 किलोमीटर का सफर तय कर बेहट पहुंचेंगे. जहां पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने तैयारियों का जायजा लिया और उनके साथ संभागीय आयुक्त सहित एसपी और कलेक्टर भी मौजूद रहे.

जन्मस्थली पर करेंगे रोड शो:सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर के वक्त बेहट पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली पर पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान रोड शो की शुरुआत करेंगे. इस रोड शो की शुरुआत जन्मस्थली से होगी. बताया जा रहा है कि इस रोड शो में 10,000 से अधिक की संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं. रोड शो में सुरक्षा की दृष्टि से 2 सैकड़ा से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद रहेंगे. जहां-जहां से यह रोड शो गुजरेगा वहां पर पुलिस के जवान रोड और घरों की छत पर तैनात किए जाएंगे. इस रोड शो के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

करोड़ रुपए का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण:इस दौरे के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्री भारत सिंह कुशवाहा की विधानसभा में करोड़ों रुपए का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. जिसमें 6 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों का लोकार्पण किया जाएगा. वहीं, 6 करोड़ 40 लाख की लागत से हस्तिनापुर में तानसेन तहसील भवन का लोकार्पण होगा. इसके अलावा 85 करोड़ की लागत में खुरेरी से बिजौली और 44 करोड़ की लागत से जरेरुआ-बेहट से होते हुए बहादुरपुर रोड का भूमि पूजन होगा.

अंचल के 3 जिलों में एक ही दिन में दौरा:सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर के अलावा भिंड और मुरैना भी जाएंगे. भिंड जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. उसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान मुरैना जिले में जाएंगे, वहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे. उसके बाद एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह वापस ग्वालियर लौटेंगे और ग्वालियर से सीधे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details