मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम का ग्वालियर दौरा, 500 करोड़ के विकास योजना की रखेंगे आधारशिला - gwalior news

रविवार को सीएम शिवराज सिंह ग्वालियर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे 500 करोड़ की तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

shivraj singh will visit Gwalior
सीएम का ग्वालियर दौरा

By

Published : Feb 6, 2021, 9:55 PM IST

ग्वालियर।सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर पहुंचेंगे. इस दौरान वे शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही 500 करोड़ की तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.

ग्वालियर व्यापार मेले का होगा शुभारंभ

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर दौरे के दौरान सीएम शिवाराज सिंह चौहान औपचारिक रूप से ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ भी करेंगे. वे रविवार दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंच जाएंगे.

जानें सीएम के कार्यक्रम

  • सीएम शिवराज तमाम योजनाओं और विकास कार्यों के भूमिपूजन-शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
  • इस दौरान वे आरोग्यधाम के नवनिर्मित भवन का मुआयना भी करेंगे.
  • विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
  • ग्वालियर में वाटर और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी अवलोकन करेंगे.
  • सीएम शिवराज करीब 500 करोड़ की विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
  • इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे.
  • पर्यटन स्मार्ट सिटी सहित कई योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी लेंगे.

फूलबाग मैदान में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम फूलबाग मैदान में आयोजित किया जाएगा. यहां पर लोगों की समस्याएं सुनने के लिए एक शिकायत काउंटर भी बनाया गया है. मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर को रोड टैक्स में दी गई छूट की घोषणा का अब तक विधिवत आदेश नहीं आया है. संभावना है कि सीएम चौहान स्वयं ही रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट की घोषणा रविवार को कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details