ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर-चंबल संभाग की कोरोना समीक्षा और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद कहा कि कोरोना को परास्त करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हम सभी साझा प्रयासों से कोरोना को हराएंगे. मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि संकट की इस घड़ी में मतभेद भुलाकर कोरोना योद्धा बनें. कोरोना के उन्मूलन में सहभागी बनें.
गांव में तेजी से संक्रमण फैलने पर अधिकारियों पर जताई नाराजगी
ग्वालियर चंबल अंचल में अफसरों के बाद गांव में लगातार तेजी से संक्रमण पैर पसार रहा है. अकेले ग्वालियर जिले में 50 से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण फैल रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि किस शहर में आपने कोरोना को अच्छी तरह से कंट्रोल कर लिया है, लेकिन गांव में क्यों कंट्रोल नहीं हुआ और क्यों देरी की गई. अधिकारियों पर नाराज होते हुए सीएम ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांव में भी पूरी तरह से नजर बनाए रखें और इसकी रिपोर्ट मुझे रोज भेजें.
ब्लैक फंगस इंफेक्शन के लिए बनाए जाएंगे अलग से वार्ड
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में निर्देश जारी किए हैं. ब्लैक फंगस इंफेक्शन के लिए जिले में अलग से वार्ड बनाए जाएंगे. इसके लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज को चिह्नित किया है. यहीं पर वार्ड बनाए जाएंगे, ताकि मरीजों को अच्छे तरीके से इलाज मिल सके. वहीं बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट कोविड-19 पर भी जोर दिया है.