ग्वालियर। ग्वालियर में निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे देरी से पहुंचे सीएम चौहान ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह और ग्वालियर पूर्व विधानसभा से प्रत्याशी माया सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना लाकर बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है. कांग्रेस ने हमेशा बहनों के साथ धोखा किया है. इसलिए ग्वालियर जिले की सभी सीटों पर जनता कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है. CM Shivraj rally in Gwalior
बहनों को देंगे 3 हजार :सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने योजनाओं पर ताला डाल दिया था. सवा साल में एक-एक कर भाजपा सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं. धनतेरस के चलते इस बार लाड़ली बहनों के खातों में खुशियों की किस्त 10 तारीख की जगह 7 तारीख को ही आ गई. अब बहनें धनतेरस, दीपावली और भाईदूज पर खूब खरीदारी करेंगी. सीएम ने कहा कि त्यौहार भी मनाएंगे और सरकार भी बनाएंगे. कांग्रेसी शिकायत कर रहें हैं कि मामा को रोको, लेकिन जब तक इस राशि को बढ़ाकर बहनों के खातों में 3 हजार रुपए नहीं डालूंगा, मुझे चैन की नींद नहीं आएगी. CM Shivraj rally in Gwalior