ग्वालियर।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) हर दिन कुछ नया करने में जुटे रहते हैं, कभी नालियों में उतर कर गंदगी साफ करते हैं तो कभी टॉयलेट की सफाई करते हैं. इतना ही नहीं कभी तो विकास कार्यों के लिए पैरों में चप्पल-जूते पहनना भी छोड़ देते हैं. ऐसे ही इस बार कुछ नया करते हुए ग्वालियर में गुरुवार को मंत्री तोमर ने घर छोड़ तंबू में रात गुजारी और जन चौपाल लगाई, साथ ही अधिकारियों को विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.
प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने क्यों सड़क पर गुजारी रात:फूलबाग-सेवा नगर से लेकर किलागेट और हजीरा तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण और विकास कार्यों का गुरुवार रात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने निरिक्षण करने घर से निकले थे, लेकिन किला गेट चौराहे पर जाकर मंत्री तोमर रुक गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों और अपने समर्थकों से बोले. "आज रात में मैं यहीं रुकूंगा. यहां के निवासियों, व्यापारियों के मकान और दुकानें सड़क चौड़ीकरण में टूटे हैं, उनका त्याग और बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए खुले दिल से सहयोग किया है, सड़कें खुदी पड़ीं हैं, मलवा हटाया जा रहा है, काम चल रहा है लेकिन काम में और तेजी आए और समय सीमा में काम पूरा हो, इसलिए मैं अपने स्थानीय लोगों और साथियों के साथ पूरी रात किला गेट चौराहे पर गुजरूंगा."