मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने कहा था- इमरती जीतेंगी तो डबरा का कराउंगा विकास, अब क्या होगा?

पूर्व मंत्री इमरती देवी के द्वारा डबरा में दिए गए बयान पर अब सियासत गर्माने लगी है. डबरा में एक कार्यकम के दौरान जब इमरती देवी से मीडिया ने पूछा था कि डबरा के उन विकास कार्यों का क्या हुआ, जिसके लिए चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया था. इस सवाल पर इमरती देवी ने जवाब दिया कि विकास कार्यों की बात कांग्रेस विधायक सुरेश राजे से पूछो मैं क्या जानूं. मुझे विकास कार्यों से जनता ने पीछे कर दिया है.

imarti devi
imarti deviimarti devi

By

Published : Dec 4, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 6:49 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी के द्वारा डबरा मे दिए गए बयान पर अब सियासत गर्माने लगी है. डबरा में एक कार्यकम के दौरान जब इमरती देवी से मीडिया ने पूछा था कि डबरा के उन विकास कार्यों का क्या हुआ, जिसके लिए चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया था. इस सवाल पर इमरती देवी ने जवाब दिया कि विकास कार्यों की बात कांग्रेस विधायक सुरेश राजे से पूछो मैं क्या जानूं. मुझे विकास कार्यों से जनता ने पीछे कर दिया है.

इमरती देवी

इमरती देवी यही नहीं रुकीं उन्होंने सीएम शिवराज का नाम लिए बिना कहा ''उन्होंने कह दिया था इमरती जीतेगी तो विकास कराऊंगा, नहीं जीतेगी तो यह तो ये आप लोगों ने खुद सुना है. इमरती के बयान से डबरा में अब विकास ना होने का संकेत मिल रहा है. हार जाने के बाद कहीं न कहीं अब डबरा के विकास को लेकर इमरती देवी साफ तौर पर डबरा की जनता से कह रही हैं कि मुझे जनता ने हराया है तो अब मैं विकास की क्या बात करूं अब जो जीता वो जाने और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जाने कि डबरा में विकास होगा कि नहीं.

बता दें पूर्व मंत्री इमरती देवी डबरा विधानसभा में कल धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के सभी समर्थकों को बुलाया. इस दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया.

पढ़ेंः सुन लो महाराज-शिवराज सच्चे नारियल फोड़ना क्योंकि इमरती को झूठ पसंद नहीं!

''जो भी नारियल फोड़ो वो सच्चा फोड़ना''

चुनावी जनसंपर्क के दौरान प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक अजीब बयान सामने आया था जो कि सोशल मीडिया पर जमकर छाया रहा. इस वीडियो में इमरती देवी सीएम और सिंधिया से शिकायती लहजे में गुजारिश कर रही हैं. इमरती देवी ने कह रही हैं कि मैंने उनसे कहा था, महाराज साहब और मुख्यमंत्री जी एक बात सुन लो, झूठे नारियल मत फोड़ो, इमरती देवी झूठ पसंद नहीं करती, जो भी नारियल फोड़ो वो सच्चा फोड़ना, जो भी प्लेट (शिलान्यास पट्टिका) बने सच्ची प्लेट बने. इसके आगे मंत्री ने कहा कि सीएम ने जो भी भूमिपूजन किए उनके काम शुरू हो गए, बांध, अस्पताल, सड़क सब बन रहे हैं.

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं सिंधिया समर्थक इमरती देवी शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं. उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उन्हें ग्वालियर की डबरा सीट से अपना प्रत्याशी चुना था लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Dec 4, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details