मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में गरजे शिवराज-महाराज, कमलनाथ और दिग्विजय पर जमकर साधा निशाना - Union Minister Narendra Singh Tomar

ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैडम सोनिया गांधी ने ऐसा मुख्यमंत्री बैठा दिया था, जो मध्य प्रदेश को जानता ही नहीं था. जनता को दूल्हा दिखाया कोई और दूल्हा बना दिया किसी और को...

CM Shivraj Singh Chauhan said in Gwalior
ग्वालियर में गरजे सीएम-सिंधिया

By

Published : Sep 13, 2020, 11:32 AM IST

ग्वालियर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते 3 दिनों से ग्वालियर-चंबल अंचल दौरे पर हैं. सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं.

ग्वालियर में गरजे सीएम-सिंधिया

इस दौरान उपचुनाव वाली सीटों पर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर रहे हैं. साथ ही पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को ग्वालियर में शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर-पूर्व विधानसभा में 125 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा में लोगों को पट्टे दिलाने के प्रमाण पत्र भी दिए.

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जुबानी हमले करते हुए कहा कि मैडम सोनिया गांधी ने ऐसा मुख्यमंत्री बैठा दिया था, जो मध्य प्रदेश को जानता ही नहीं था. जनता को दूल्हा दिखाया कोई और दूल्हा बना दिया किसी और को.

कांग्रेस सरकार में दोनों ने मध्यप्रदेश का बंटाधार कर दिया था. आज मुरैना में दो-तीन लोगों को सिंधिया जी को काले झंडे दिखाने के लिए भेज दिया, लेकिन अब वह हवालात में हैं. कमलनाथ ने अच्छा किया कि इन काले झंडों से ज्योतिरादित्य सिंधिया की नजर उतर गई. साथ ही सीएम ने मंच से कमलनाथ को कहा कि अगर हम अपनी पर आ गए तो अच्छा नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details