ग्वालियर। दिल्ली में राउंड टेबल मीटिंग होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ सीधे ग्वालियर पहुंचे. सीएम ग्वालियर एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी विधायक मुन्नालाल के घर शादी समारोह में पहुंचे. सीएम ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
दिल्ली से सीधे विधायक मुन्नालाल के घर शादी समारोह में पहुंचे CM कमलनाथ, नव दंपत्ति को दिया आशीर्वाद - ग्वालियर न्यूज
दिल्ली में मीटिंग खत्म होने के बाद सीएम कमलनाथ सीधे ग्वालियर पहुंचे. जहां वे विधायक मुन्ना लाल गोयल के घर शादी समारोह में शामिल हुए.
सीएम कमलनाथ के साथ पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव और खेल मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे. सीएम कमलनाथ ने शादी समारोह में पहुंचकर नव दंपति को शुभकामनाएं और अपना आशीर्वाद प्रदान किया.वहीं दूसरे मंत्रियों ने भी नए जोड़े को जिंदगी की नई शुरूआती की बधाइयां दी.
बता दें आज ग्वालियर पूर्व से विधायक मुन्नालाल गोयल की भतीजे की शादी है. जिसमें सीएम कमलनाथ दिल्ली से सीधे ग्वालियर में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे. नव दंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान करने के बाद सीएम कमलनाथ भोपाल के लिए रवाना हो गए.