मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3000 रुपए घूस लेते राजस्व विभाग का बाबू धराया

लोकायुक्त टीम ने डबरा तहसील ऑफिस में एक बाबू 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बाबू ने किसान की जमीन का नामांकतरण कराने की एवज में 3000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी.

clerk arrested
बाबू गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 6:13 PM IST

ग्वालियर।लोकायुक्त टीम ने डबरा तहसील ऑफिस में एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. लोकायुक्त टीम ने बाबू को उस वक्त धर दबोचा जब वो जीमन के नामांतरण की एवज में किसान से 3000 रुपए की रिश्वत ले रहा था.

रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

किसान ने की थी शिकायत

जिले के किसान ने नायब तहसीलदार ऑफिस में बाबू ओम प्रकाश शर्मा के खिलाफ शिकायत की थी. फरियादी के मुताबिक किसान की जमीन के नामांतरण की एवज में बाबू ओम प्रकाश ने 3000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस से की थी.

सुबह हुई कार्रवाई

फरियादी किसान की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने जांच की. पूरी पड़ताल के बाद गुरुवार सुबह तहसील ऑफिस में लोकायुक्त टीम ने बाबू ओम प्रकाश शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार सीताराम वर्मा छिमक के क्षेत्र में बाबू पदस्थ है.

पढ़ें-महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप

मंदसौर में पटवारी को किया गिरफ्तार

26 जनवरी को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए वारिस मोहम्मद नाम के पटवारी को को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. कार्रवाई सितामऊ तहसील के नाहरगढ़ में की गई थी, जिसमें हल्का नंबर-1 के पटवारी को उज्जैन लोकायुक्त टिम ने रिश्वत लेते ट्रेप कर लिया. जानकारी के मुताबिक फरियादी ने कृषि भूमि के डायवर्शन के लिए आवेदन किया था. इसके एवज में पटवारी 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. फरियादी किसान ने पहली किश्त के रूप में 5 हजार पटवारी को दे दिए थे. इसके बाद पटवारी डायवर्शन के कागजात देने के लिए 10 हजार रुपयों की और डिमांड कर रहा था.

पढ़ें-मंदसौर: रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

50 हजार घूस लेते रेंजर गिरफ्तार

21 जनवरी को छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने वन विभाग के दफ्तर में दबिश देकर पांढुर्णा रेंजर दिलीप सिंह भालवी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. रेंजर ने एक मामले को दबाने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी.

पढ़ें-लोकायुक्त टीम ने 50 हजार घूस लेते रेंजर को दबोचा

Last Updated : Jan 28, 2021, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details