ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए सिनेमाघरों को खोलने की छूट दी गई थी. लेकिन ग्वालियर में गुरूवार को सिनेमाघरों पर ताले लटक रहे हैं. मल्टीप्लेक्स में भी युवाओं को सिनेमा बंद होने से निराश होकर जाना पड़ा.
निर्देश के बावजूद सिनेमाघर बंद, मालिक पुरानी फिल्मों पर नहीं लेना चाहते रिस्क - Cinemas closed in Gwalior
कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराते हुए, सिनेमाघरों को खोलने की छूट दी गई थी, लेकिन ग्वालियर में गुरुवार को सिनेमाघरों पर ताले लटक रहे हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र में नई फिल्में रिलीज आने पर फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने रोक लगा रखी है. एक नवंबर के बाद ही फिल्म निर्माता अपनी फिल्म रिलीज करने की बात कह रहे हैं. इसलिए सरकार की घोषणा के बावजूद सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स मालिक सिनेमाघरों को शुरू नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि नई फिल्में नहीं रही हैं और पुरानी फिल्म हर रिस्क नहीं ली जा सकती, इसके इतर केंद्र और राज्य सरकार ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सबसे बड़ा जोखिम है.
इसे लेकर सिनेमा मालिकों में असमंजस की स्थिति है, जब तक सिनेमाघर पूरी क्षमता से नहीं भरे जाएंगे तब तक उनका खर्चा निकल पाना भी मुश्किल होगा. इसलिए सिनेमाघर मालिक फिलहाल अपने मनोरंजन घर खोलने के मूड में नहीं है. उनका कहना है, बाजार की हालत वैसे भी खराब है. गौरतलब है कि पिछले एक दशक में ग्वालियर में सिनेमा धड़ाधड़ बंद हुए हैं, कुछ सिनेमा घर मल्टीप्लेक्स में तब्दील हो गए तो कुछ में मॉल और शॉपिंग कॉम्पलेक्स खोले जा चुके हैं, सिनेमाघर अब पहले जैसा फायदे का धंधा मालिकों के लिए नहीं रहा है.