मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Child Marriage in Gwalior: परिवारवालों ने नाबालिग का 50 हजार रुपये में किया सौदा, पुलिस की सतर्कता से रुका बाल विवाह - बाल विवाह न्यूज

ग्वालियर जिले के मोहना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की सजगता और पुलिस की सतर्कता से बाल विवाह होने से रुक गया. नाबालिग ने घाटीगांव पुलिस से डाक पत्र के जरिए मदद मांगी थी. SDOP संतोष पटेल ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए पुलिस बल के साथ उमेदगढ़ गांव में दबिश दी. उसके बाद नाबालिग की शादी पर रोक गई.

Child Marriage in Gwalior
ग्वालियर पुलिस की सतर्कता से रुका बाल विवाह

By

Published : Mar 1, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 8:34 PM IST

ग्वालियर पुलिस की सतर्कता से रुका बाल विवाह

ग्वालियर:नाबालिग ने बाल विवाह को रोकने के लिए घाटीगांव पुलिस से डाक के जरिए पत्र भेजा था. क्षेत्र के SDOP संतोष पटेल को लिखे पत्र में लड़की ने लिखा, 'मैं नाबालिग हूं. अभी 12वीं में पढ़ती हूं और आगे पढ़ना चाहती हूं लेकिन मेरी शादी नयागांव बामोर निवासी शैलेन्द्र से जबरदस्ती की जा रही है. मैंने विरोध किया तो मुझे घरवालों ने एक कमरे में बंधक बना दिया. 8 मार्च को मेरी जबरदस्ती शादी हो रही है.' अपने पत्र में लड़की ने यह भी लिखा कि उसके पिता ने शैलेंद्र से उसका 50 हजार रुपए में सौदा किया है. घर में चर्चा के दौरान इस तरह की बातें उसने सुनी हैं. विरोध करने पर उसे घर में बंधक बनाकर 8 मार्च को उसकी शादी तय कर दी गई.

MUST READ यहां खबरें पढ़ें

वन स्टॉप सेंटर में मिला आसरा:बंद लिफाफा जब एसडीओपी घाटीगांव संतोष कुमार ने खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पत्र को लिखे ही सात दिन हो चुके थे. उन्होंने बिना देर किए पुलिस बल के साथ उमेदगढ़ में दबिश दी. महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर वे मौके पर पहुंचे और छात्रा को परिजन से मुक्त कराकर उसकी शादी रुकवाई. इसके बाद भी नाबालिग को घर में रहने पर डर लग रहा था. जिस पर उसे महिला बाल विकास विभाग की निगरानी में वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया गया. पुलिस का कहना था कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि नाबालिग की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके.

Last Updated : Mar 1, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details