ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का 'वार रूम' विधिवत ढंग से शुरू हो गया. वहीं इसके शुभारंभ अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी हमारी मां है और मां अपने बेटा-बेटी से कह रही है कि, मेरे दूध की लाज रखना'. वहीं इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, 'आज से ग्वालियर चम्बल के ईमान, सम्मान, विकास, प्रगति और भविष्य का संग्राम शुरू हो गया है'.
बता दें कि, मध्यप्रदेश में आगामी 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि चुनाव की तारीख का भले ही अभी तक एलान नहीं हुआ हो, लेकिन प्रमुख राजनीतिक दल, कांग्रेस और बीजेपी चुनावी मोड में जरूर आ गए हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने गुरुवार को आकाशवाणी के सामने एक निजी होटल में अपने उपचुनाव कार्यालय यानी वार रूम का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के संगठन महामंत्री सुहास भगत, संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी और प्रदेश के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर आदि मंचासीन रहे.
कमलनाथ पर सीएम ने साधा निशाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, चुनाव प्रत्याशी नहीं लड़ रहे हैं, यह लड़ाई भारतीय जनता पार्टी के मान, सम्मान की लड़ाई है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा है. कमलनाथ सरकार ने हमारी विचारधारा को कुचलने का प्रयास किया था, वो वचन देकर मुकरने वाली सरकार थी. सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री कलनाथ पर हमला बोलते हुए एक बार फिर से कहा कि, कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया. भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, इसलिए जरूरी था सरकार गिरे. सिंधिया और उनकी पूरी टीम ने एक क्षण में फैसला लेकर सरकार गिरा दी, मैं उनका आभारी हूं, लेकिन अब ये लड़ाई सरकार बनाए रखने की है. यह हमारी साख का सवाल है.
पढ़ें : कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना,'संबल योजना में अपात्रों को पहुंचाया लाभ'