भोपाल। वेतन न मिलने की वजह से ग्वालियर नगर निगम के आउटसोर्स कंपनी ईको ग्रीन के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. जिसके बाद शहर के अलग-अलग जगहों पर कचरे का ढेर लगा रहा है.सफाई व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम के कमिश्नर संदीप माकिन को जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद मुख्यसचिव इकबाल सिंह बैंस को निगम के कमिश्नर को हटाने के निर्देश दिए.
सीएम शिवराज ने लगाई फटकार
मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर के कलेक्टर और कमिश्ररों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. इस दौरान जहां सीएम ने प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को लेकर भोपाल, इंदौर, खरगौर, पन्ना जिलों के पुलिस अधिकारियों की पुलिस ने पीठ थपथपाई है. वहीं कई अधिकारियों की लापरवाही पर फटकार भी लगाई. ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर संदीप माकिन की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से कहा कि बहुत हो गया अब इनकी छुट्टी कर दो.
पढ़ें :निगम कर्मियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद, FIR रद्द कराने SP से करेंगे मुलाकात
सफाई कर्मियों की हड़ताल के दौरान निगम कमिश्नर को हटाए जाने का कर्मचारियों ने स्वागत किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि सफाई कर्मचारियों की हालत पूरे मध्यप्रदेश में बेहद खराब है. मामूली सी सैलरी यानी 6000 रुपये पर यह कर्मचारी आउट सोर्स कंपनियों के माध्यम से लगे हुए हैं. उसमें भी उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल पाता है. इसलिए पूरे मध्यप्रदेश से यह ठेका प्रथा खत्म की जाए और सफाई कर्मियों को स्थाई नियुक्ति प्रदान की जाए.