ग्वालियर। बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वे एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर जाकर पैरों में गिरकर साथ चलने की जिद कर रहे हैं. इसपर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. सीएम शिवराज का कहना है कि उन्हें और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की विनम्रता को लेकर कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जब वे जनता के सामने शीश नवाकर अभिवादन करते हैं, तो उन्हें घुटने टेक मुख्यमंत्री बता दिया जाता है. बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर सच्चे जनसेवक होने के नाते गरीबों के पैरों में गिर जाते हैं, तो इसे पूर्व मुख्यमंत्री दंडवत करने वाला नेता बता देते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी प्रद्युम्न सिंह तोमर के बारे में बताया कि वे विनम्र हैं, और लोगों के बीच अपनी गहरी पकड़ रखते हैं. वह उनकी समस्याओं को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं. इसलिए उन्हें विश्वास है कि जनता भारतीय जनता पार्टी का इस उपचुनाव से भरपूर समर्थन करेगी.
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने नए क्षेत्र की उपेक्षा की थी. इसका जवाब जनता उन्हें आने वाले चुनाव में देने वाली है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के 'भाड़ में जाए पार्टी' वाले बयान पर सीएम शिवराज से सवाल किया गया तो इसपर बचते हुए कहा कि उन्होंने इस बयान को नहीं सुना है. वहीं उन्होंने कहा कि इमरती अपनी स्थिति पहले ही साफ कर चुकी हैं.