ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार और सिटी सेंटर क्षेत्र को जोड़ने वाले सिरोल थाने के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही वहां ट्रैफिक थाना भी स्थापित किया गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ में भोपाल में बैठकर थाने का ऑनलाइन शुभारंभ किया.
सिरोल में नये पुलिस और ट्रैफिक थाने का हुआ लोकार्पण, सीएम ने किया ऑनलाइन उद्घाटन - मुख्यमंत्री कमलनाथ
4 साल से बन कर तैयार शहर के उपनगर मुरार और सिटी सेंटर क्षेत्र को जोड़ने वाले सिरोल थाने का मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन शुभारंभ किया. पुलिस अफसरों का मानना है कि इससे पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित होगा.
![सिरोल में नये पुलिस और ट्रैफिक थाने का हुआ लोकार्पण, सीएम ने किया ऑनलाइन उद्घाटन chief-minister-inaugurated-new-police-and-traffic-police-station-in-sirol-gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6216519-thumbnail-3x2-pic.jpg)
गौरतलब है कि सिरोल को नया थाना बने करीब चार साल का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी तक यह थाना पुराने भवन में चल रहा था, जो क्षेत्रफल के हिसाब से बहुत कम था. नवीन भवन के लिए प्रस्ताव पिछले साल बनाया गया था, जिस से मंजूरी मिलने के बाद नए पुलिस थाने और ट्रैफिक थाने का निर्माण शुरू किया गया था.
नया थाना करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाया गया है और एक करोड़ की लागत से ट्रैफिक थाने के भवन का निर्माण कराया गया है. खास बात यह है कि शहर के बाहरी हिस्से को जोड़ने के लिए नया हाईवे भी सिरोल से गुजरता है. इसलिए यहां थाने की कमी लंबे अरसे से महसूस की जा रही थी.