ग्वालियर के छत्रपाल ने कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - gold medal
ग्वालियर के छत्रपाल सिंह यादव ने 25 अगस्त को थाईलैंड के कोहचेंग द्वीप पर आयोजित कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है, छत्रपाल ने ओपन कैटेगरी में ब्रोंज मेडल भी तीरंदाजी में हासिल किया है, अब छत्रपाल सिंह की नजर ओलंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की है
ग्वालियर के छत्रपाल ने कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
ग्वालियर। ग्वालियर के छत्रपाल सिंह यादव ने थाईलैंड के कोहचेंग द्वीप पर आयोजित कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप यानी तीरंदाजी में गोल्ड मेडल हासिल किया है, उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें खेलों के प्रति रुचि के कारण उन्हें तीरंदाजी से विशेष लगाव था तीरंदाजी में काफी कुछ किया जा सकता है. यह सोचकर उन्होंने अपने कोच अनिल तोमर से खेल की बारीकियां सीखी और लगातार प्रैक्टिस पर ध्यान दिया