ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कूनो अभ्यारण में आ रहे चीजों को लेकर कहा कि देश के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए बहुत बड़ी सौगात दी जा रही है. विश्व में पहली बार चीतों का विस्थापन हो रहा है. देश की धरती पर ऐसे आविष्कार किए जा रहे हैं जो विश्व में कहीं नहीं हो रहे और इसका कूनो अभ्यारण एक उदाहरण है. पूरे देश भर में चीतों की छलांग देखने को मिलेगी.
इस ग्वालियर चंबल अंचल में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही एक नई पहचान भी अंचल को मिलेगी. उन्होंने कहा कि यूरोप और एशिया में कोई और जगह नहीं जहां चीतों की स्थापना हुई है, केवल भारत में मध्य प्रदेश के अंदर कूनो अभ्यारण में स्थापना होगी. (cheetah reintroduction India Scindia) (pm modi birthday 17 September) (scindia bring cheetahs kuno palpur )