मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नामीबिया से ग्वालियर पहुंचे चीतों को सिंधिया लेकर पहुंचे कूनो, कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो

MP अब तक बाघ की दहाड़ के लिए मशहूर रहा है. मगर आज एक ऐतिहासिक घड़ी है. आज से भारत की धरती पर चीतों की कुलांचे दिखेंगी. आज पीएम मोदी देश में चीतों के रिइंट्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत चीतों को उनके एनक्लोजर में छोड़ेंगे. इसके साथ ही देश में 70 सालों के लंबे इंतजार के बाद इस सबस फुर्तिले जानवर की वापसी हो जाएगी. इनके साथ ही ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज कूनो पहुंच रहे हैं. चीतों को उनके सामने ही चिनूक हेलीकॉप्टर्स में लोड किया गया. वो इसे लेकर कूनो पहुंचे. cheetah reintroduction India Scindia, pm modi birthday 17 September, scindia bring cheetahs kuno palpur

cheetah reintroduction In India
चीते को सिंधिया लेकर पहुंचेंगे कूनो

By

Published : Sep 17, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 10:04 AM IST

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कूनो अभ्यारण में आ रहे चीजों को लेकर कहा कि देश के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए बहुत बड़ी सौगात दी जा रही है. विश्व में पहली बार चीतों का विस्थापन हो रहा है. देश की धरती पर ऐसे आविष्कार किए जा रहे हैं जो विश्व में कहीं नहीं हो रहे और इसका कूनो अभ्यारण एक उदाहरण है. पूरे देश भर में चीतों की छलांग देखने को मिलेगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री

इस ग्वालियर चंबल अंचल में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही एक नई पहचान भी अंचल को मिलेगी. उन्होंने कहा कि यूरोप और एशिया में कोई और जगह नहीं जहां चीतों की स्थापना हुई है, केवल भारत में मध्य प्रदेश के अंदर कूनो अभ्यारण में स्थापना होगी. (cheetah reintroduction India Scindia) (pm modi birthday 17 September) (scindia bring cheetahs kuno palpur )

ग्वालियर एयरपोर्ट पर मंत्री सिंधिया

Welcome Cheetah: नामीबिया से चल दिए चीते, पहले ग्वालियर पहुंचने पर फिर कूनो में होगा स्वागत, देखें ETV BHARAT EXCLUSIVE VIDEO

सिंधिया ने कहा कि चीतों के आने से ग्वालियर चंबल अंचल में अपार रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल पर्यटन की दृष्टि से काफी मजबूत होगा. जो लोग विश्व में चीतों को देखने के लिए दूसरे देश जाते थे वह अब मध्य प्रदेश की जमीन पर इसे देखेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह चीतों के साथ ही अभ्यारण के लिए रवाना होंगे और वहां पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Last Updated : Sep 17, 2022, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details